नई दिल्ली। नौकरी की तलाश मे इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। आकाशवाणी और दूरदर्शन मे 3067 पदों को पुनर्जीवित किए जाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमे आपको भी मौका मिल सकता है। इस बात की घोषणा सूचना व प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने की है। जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने दूरदर्शन और आकाशवाणी में रिक्तियों के मुद्दे को हल करने के लिए विभिन्न श्रेणी के 3067 पदों को पुनर्जीवित किए जाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। जेटली ने इस बात की घोषणा राज्यसभा मे प्रश्नकाल के दौरान पूरन सवालों मे जवाब मे की है।
जेटली ने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी में रिक्तियों के मुद्दे को हल करने के लिए सरकार ने आवश्यक श्रेणी के 3067 पदों को पुनर्जीवित किए जाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होने बताया कि समूह ख और समूह ग के पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को एक बार की विशेष अनुमति प्रदान की है। 2367 पदों के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और ऐसे उम्मीदवारों की पुलिस जांच चल रही है।
6 comments