28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नई दिल्ली में आयोजित ‘‘द्वितीय गलोबल इन्वेस्टर इंडिया फोरम‘‘ को सम्बोधित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ताज होटल नई दिल्ली में आयोजित ‘‘ट्रांसर्फोमिंग इंडिया’’ थीम पर आधारित निवेशकों व निवेशितों की वार्षिक बैठक ‘‘द्वितीय गलोबल इन्वेस्टर इंडिया फोरम’’ में प्रतिभाग किया।
राज्य के मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड में निवेश हेतु अनुकूल वातावरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य को डीआईपीपी भारत सरकार द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस रेंकिग में अग्रणी राज्य घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त हाल ही के ऐसौचेम सर्वे में राज्य की वार्षिक वृद्धि दर औद्योगिक क्षेत्र में 16.5 प्रतिशत तथा वर्ष 2004-05 से 2014-15 तक औद्योगिक विकास वृद्धि दर 12.3 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत की आर्थिकी में भी राज्य का योगदान वर्ष 2004-05 से 2014-15 में 0.8 प्रतिशत तक बढ़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिग फ्रेमवर्क के अनुसार आईआईएम काशीपुर को भारत रेंकिग 2016 में प्रबन्धन श्रेणी ए में स्थान प्राप्त हुआ है। एनसीएईआर 2016 सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य व्यापारिक गतिविधियों के लिए सबसे पारदर्शी राज्यों में से एक है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में असीम सम्भावनाएं है राज्य का मुख्य फोकस लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास पर है। तनकुल, भीलांगना-द्वितीय तथा पेनगाड कुछ मुख्य परियोजनाए है। राज्य सरकार द्वारा निवेशक अनुकूल नीतियों का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रमुख है मेगा टेक्सटाइल पार्क नीति 2014, मेगा औद्योगिक तथा निवेशक नीति 2015, स्टार्ट अप नीति 2016 तथा आईटी नीति 2016, एमएसएमई नीति 2015 आदि। उत्तराखण्ड सरकार ने स्टार्टअप पोलिसी 2016 के अर्न्तगत शैक्षिक संस्थाओं से निकलने वाले छात्रों को उद्यम स्थापित करने लिए एक मंच प्रदान किया है।
इस अवसर पर वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, ऐसौचेम के अध्यक्ष सुनील कनौरिया, एसौचेम के महासचिव डी एस रावत, ऐपेक के वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक हिसाओ नाकाजिमा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More