नई दिल्ली: रात 10 बज कर 34 मिनट पर दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ सेकेंड तक रुक रुक कर ये झटके आते रहे. भूकंप का केंद्र देहरादून से उत्तर पूर्व में 114 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग के पास कहीं था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है.
दुनिया भर में भूकंप की निगरानी करने वाली पेरिस की एजेंसी ईएमएससी के मुताबिक दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी इन झटकों को महसूस किया गया है. भूकंप से अभी किसी जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं है.
साभार बीबीसी हिन्दी
2 comments