नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज दिल्ली से आंध्रप्रदेश और नवगठित तेलंगाना राज्य तक संपर्क उपलब्ध कराने की जनता की काफी अरसे से लंबित मांग को पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए नई रेलगाड़ी 22415/22416 नई दिल्ली -विशाखापत्तनम एसी एपी एक्सप्रैस ट्रेन वाया विजयवाड़ा की शुरूआत की। इस रेलगाड़ी को चलाने की घोषणा रेल बजट 2014-15 में की गई थी।
इस रेलगाड़ी को केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन और संसदीय कार्य मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री श्री वाई एस चौधरी और राज्य के कुछ अन्य सांसदों के साथ रिमोट कंट्रोल के जरिये झंडी दिखाकर रवाना किया। रिमोट कंट्रोल सेटअप की व्यवस्था रेल भवन (नई दिल्ली) और विशाखापत्तनम (विझग) स्टेशन के बीच वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई थी। इस अवसर पर रेल भवन में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के कई सदस्य मौजूद थे। विझग स्टेशन पर मौजूद लोगों में कुछ सांसद और विधायक भी थे।
इस अवसर पर यह घोषणा भी की गई कि 12723/12724 नई दिल्ली-हैदराबाद आंध्रप्रदेश एक्सप्रैस का नाम 15.11.2015 से 12723/12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रैस होगा।
22415/22416 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एसी एपी एक्सप्रैस का समय निम्नलिखित है;
क- 22416 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एपी एसी एक्सप्रैस, सुबह 06:40 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन शाम 06:45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
ख- 22415 विशाखापत्तनम- नई दिल्ली एपी एसी एक्सप्रैस, 07:45 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होगी और शाम 07:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे जिनमें एक एसी-1 कोच, पांच एसी-2 कोच, सात एसी-3 कोच, पावर कार, पेंट्री कार शामिल हैं।
यह ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरी छावनी, भोपाल, बलहरशाह, चंद्रपुर, नागपुर, पंडुराना, खम्माम, वारंगल, पेड्डापलई जंक्शन, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, दुव्वडा, अनाकापल्ले, समालकोट जंक्शन, राजामुंदरी, तेडापल्लईगुडम, इलुरू और विजयवाड़ा रूकेगी।