लखनऊ: लखनऊ के नए डी0एम0 सत्येंद्र सिंह ने मजलिसे ओलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कलबे जवाद नकवी से उनके अवास स्थित जोहरी मुहल्ला पर मुलाकात की। एस0एस0पी0 सुश्री मन्जिल सेनी भी मौजूद थीं। लखनऊ के डी0एम0 सत्येंद्र सिंह ने हाल ही में अपने पद का चार्ज लिया।