हल्द्वानी: भारतीय रेलवे महिलाओं के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे महिलाओं को परेशानी नहीं होगी। रेलवे अब महिला कोच को पीले रंग में रंगने जा रहा है। ताकि महिला यात्रियों को प्लेटफार्म पर इस कोच को ढूंढने में परेशानी न हो।
रेलवे हर ट्रेन में महिला यात्रियों की सुविधा के लिए एक कोच मुहैया कराता है। आमतौर पर यह कोच ट्रेन के बाकी बोगियों के रंग में रंगा होता है। कोच पर सिर्फ महिला डिब्बा लिखा होता है।
इससे महिला यात्रियों को इसे ढूंढने में परेशानी होती हैं। अक्सर पुरुष यात्री भी इसमें चढ़ जाते हैं। रेलवे उत्कृष्ट योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर महिला कोच का रंग बदला जा रहा है।
कोच में ये सुविधाएं भी मिलेंगी
उत्कृष्ट योजना में रानीखेत एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी के कोच में माडर्न फिटिंग्स, सोप डिस्पेंसर, एस ट्रैप बायो टॉयलेट, पीवीसी फ्लोरिंग, नई डिजाइन के पर्दे, कोच डोर पर विनायल व्रैपिंग, सुंदर तस्वीरें लगी होंगी। यात्रियों को ईको फ्रेंडली तौलिये दिए जाएंगे।
रानीखेत एक्सप्रेस के कोच होंगे पीले
रामनगर और काठगोदाम से चलने वालीं रानीखेत एक्सप्रेस के महिला कोचों को पीले रंग में रंगने का काम शुरू हो गया है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी सिर्फ इन दो ट्रेनों में ही उत्कृष्ट योजना के तहत सौंदर्यीकरण हो रहा है। साभार-अमर-उजाला