जम्मू: जम्मू-कश्मीर के होने वाले सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता सईद ने पत्रकारों को बताया कि मोदी ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है। पीडीपी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही नई गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल को तय करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सईद का शपथ ग्रहण समारोह 1 मार्च को है। सईद ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर तीन बजे एक कॉमन मिनमम प्रोगाम जारी किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सईद की कैबिनेट में 25 विधायक रहेंगे। इसमें से 12 विधायक बीजेपी के और 13 विधायक पीडीपी के होंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों पीडीपी और बीजेपी राज्य में सरकार बनाने को लेकर खुश हैं। मुफ्ती ने मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमें जनादेश का स्वागत करना चाहिए। मैंने प्रधानमंत्री से आज मुलाकात की। हम दोनों के लिए साथ मिलकर काम करने का अवसर है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने और प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सभी बातें शपथ-ग्रहण समारोह के दिन सार्वजनिक की जाएंगी। जम्मू एवं कश्मीर में कई मुद्दे हैं, हमें राज्य में एक अच्छी सरकार बनानी है।’
मोदी और मुफ्ती की मुलाकात 7, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में हुई। सईद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर में शांति पर जोर दिया है। वह इसे शांति का द्वीप बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने मोदी से यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर में शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान को शामिल करना जरूरी है।
हालांकि, उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल के विभागों को लेकर होने वाले बंटवारे से संबंधित जानकारी नहीं दी। जम्मू और कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 28 सदस्य हैं और लद्दाख क्षेत्र के जांसकर सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विधायक ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के 25 सदस्य हैं और इसे सज्जाद गनी लोन की पीपल्स कॉन्फ्रेंस के दो विधायकों का समर्थन प्राप्त है।