देहरादून: मंगलवार सांय को न्यू कैन्ट रोड़़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में लोहड़ी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी त्यौहार आपसी
भाईचारे एवं पंजाबी संस्कृति का अह्म त्यौहार है। पंजाबी समाज का देश के विकास में अह्म योगदान है। उनकी बहादुरी, कर्मठता एवं शौर्यता विश्वभर में प्रसिद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गढ़वाली, पंजाबी व कुमाऊनी भाषा ऐसी भाषाए है, जो हर किसी को आकर्षित करती है। साथ ही इन बोलियों में कुछ समानताएं भी है। उन्होंने कहा कि पंजाबी उत्तराखण्ड के सुन्दर बगीचे के पुष्प है। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाई समाज में नई ऊर्जा का संचार करते है। नौकरी मांगने वाले राज्यों में नौकरी देने का संदेश पंजाबी देते है। पंजाबी भाईयों से प्रदेशवासी प्रेरणा लेकर राज्य के विकास में भागीदार बनें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक राजकुमार, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया को-आॅर्डिनेटर राजीव जैन, जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत आदि उपस्थित थे।