देहरादून: न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘‘हमारे नायक- द रियल हीरोज आॅफ उत्तराखण्ड’’ पुस्तक का विमोचन किया और पुस्तक में वर्णित विभूतियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुस्तक के लेखक विजेंद्र रावत को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की महान विभूतियों को सम्मानित करते हुए वे स्वयं सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि लेखक ने अपनी पुस्तक में अचूक व्यक्तियों का चयन किया है। वास्तविक अर्थों में ये सभी हमारे नायक हैं जो कि हमें समाज के लिए व्यक्तिगत तौर पर कुछ करने और संघर्ष कर समाज में अपना स्थान बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पुस्तक में उम्रदराज लोगों के साथ ही अनेक युवा भी शामिल हैं जिन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है। पुस्तक में उत्तराखण्डी जीवन के प्रत्येक पक्ष से जुडे़ उत्कृष्ट कर्मयोगी शामिल हैं जो कि हम सभी को प्रेरणा देने का काम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पुस्तक में कर्मयोगियों का चयन करने में लेखक विजेंद्र रावत ने सूझबूझ का परिचय दिया है। फिर अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि परंतु एक जगह वे चूक गए। गौरतलब है कि एक संर्घषमय जीवन के बाद ब्लाॅकप्रमुख से केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे श्री हरीश रावत की जीवन कथा को भी पुस्तक में सम्मिलित किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वयं को सम्मानित किए जाने से विनम्रतापूर्वक मना किया।
इस अवसर पर, महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह की माताजी लीला देवी, द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता नारायण सिंह राणा, दुनिया में ग्रीन स्कूल का कांसेप्ट देने वाले वीरेन्द्र सिंह, देश भर में 22 पैरा मेडिकल के 22 संस्थान चलाने वाले विनोद बच्छेती ने गरीब बच्चों के लिए अपने गांव कांडा (पौड़ी) में भी संस्थान खोल दिया है. हिमालय में भोजपत्र लेडी हर्षवंती बिष्ट, ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर, एक घंटे में 15 लाख वृक्षों का रोपण का रिकार्ड बनाने वाले मैती के कल्याण सिंह, जड़ीबूटी उगाकर चमोली के कई गाँव में खुशहाली लाने वाले सुदर्शन कठैत, सेब जनक कृष्ण शारदा, बागवानी में प्रगतिशील किसान, केदारनाथ के भगीरथ कर्नल अजय कोठियाल, कभी बेहद गरीबी में जीकर आज कई संस्थानों व स्कूल्स के मालिक बलूनी ब्रदर्स, 87 वर्ष की उम्र में भी अपने हाथ से वाहन ठीक करने वाले देहरादून के प्रतिष्ठित गुणा वर्कशॉप के मालिक गुणानंद, उत्तराखंड की संस्कृति के नायक नरेंद्र सिंह नेगी, हीरा सिंह राणा,आयरन लेडी के नाम से जानी जानेवाली गौरी देवी तथा एक राजनेता को दुनिया का प्रतिष्ठित पर्यावरणविद बनाने वाली व विनोबा के भूदान यज्ञ में उनके साथ बिहार में अलख जगाने वाली विमला जी, पहाड़ को समर्पित एक फकीर स्वामी और एक क्रांतिकारी संपादक देव सिंह रावत, सहित विभिन्न नायकों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।