नई दिल्ली: नये काला धन कानून पर कल यानी 4 अगस्त, 2015 को सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले टॉकथन कार्यक्रम में राजस्व सचिव शक्तिकांत दास और सीबीडीटी की अध्यक्ष सुश्री अनिता कपूर भाग लेंगी। टॉकथन का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय कर रहा है। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल www.youtube.com/user/INBMINISTRY पर होगा। टॉकथन सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अनूठा कार्यक्रम है, जहां वर्चुअल स्पेस का विलय रियल वर्ल्ड से होता है। टॉकथन ट्वीटर उपयोगकर्ताओं, ट्वीट पर लिखने वाले लोगों को विशेष हैशटैग #ASKGOVTONBLACKMONEYLAW . पर मेहमानों से प्रश्न पूछने का एक मंच प्रदान करता है।
टॉकथन के पहले के कार्यक्रमों का रियल तथा वर्चुअल वर्ल्ड में काफी सराहना की गई। वर्ष 2015-16 का केंद्रीय बजट वह महत्वपूर्ण क्षण था जब केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने लोगों द्वारा #AskYourFM. के उपयोग से ट्वीटर पर पूछे गए सीधे सवालों का जवाब दिया। एक घंटे के इस कार्यक्रम का संचालन जाने-माने लेखक श्री चेतन भगत ने किया और इसे दूरदर्शन तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया। वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर तीन केंद्रीय मंत्रियों- श्रीमती स्मृति इरानी, श्रीमती निर्मला सीतारण एवं श्री पीयूष गोयल के साथ आयोजित टॉकथन बहुत सफल रहा।