लखनऊ: डा0 एच0 नागेश प्रभु, भारतीय वन सेवा (आई0एफ0एस0), ने 19 जून, 2015 को केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, बेंगलूरू के सदस्य सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
केन्द्रीय रेशम बोर्ड को डा0 एच0 नागेश प्रभु के नेतृत्व में पूरे देश में रेशम उत्पादन अनुसंधान एवं विकास योजनाओं के साथ-साथ परस्पर सहयोग एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के अलावा रेशम उद्योग से संबंधित मामलों में भारत सरकार को सलाह देने और देश में रेशम उत्पादन एवं रेशम उद्योग के समग्र विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बोर्ड पर रेशम उत्पादन अनुसंधान, रेशम उत्पादन कार्मिकों को प्रशिक्षण, बुनियादी बीज उत्पादन, आयात एवं निर्यात से रेशम उद्योग पर प्रभाव की समीक्षा, रेशम गुणवत्ता मानकीकरण और नियंत्रण आदि की भी जिम्मेदारी है।
1 comment