मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार अक्सर ऐसी फिल्में करना पसंद करते हैं, जिनमें कहीं न कहीं देशभक्ति की भावना हो या फिर वह समाज के नजरिए को बदलने का माद्दा रखती हों। ऐसी ही एक फिल्म गोल्ड में वह इस समय काम कर रहे हैं। यूं तो फिल्म के पोस्टर पहले भी रिलीज किए जा चुके हैं और लोगों ने इसे काफी पसंद किया है।
अब इस फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है। नए पोस्टर को खुद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर रिलीज किया है। इतन ही नहीं, फिल्म का पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए देशभक्ती से भरा ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि अक्षय ने ट्वीट में जो बात लिखी है वह फिल्म का डायलॉग है या फिर उनके मन की बात।
Desh banta hai jab sab deshvasiyon ki aankhon mein ek sapna hota hai. #Gold15Aug pic.twitter.com/nDZclDCtYH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 13, 2018
वैसे आपको बता दें कि फिल्म गोल्ड की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है। दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ऑलंपिक में हॉकी मैच के अंदर भारत को पहली बार गोल्ड दिलाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार दलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे। वहीं इसमें मौनी रॉय, सनी कौशल, कुनाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।