फिल्म ‘सूरमा’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में तापसी का किरदार एक बेटी, एक खिलाड़ी और एक बहादुर लड़की का है। यह मोशन पोस्टर साझा करते हुए तापसी ने लिखा, खेल के लिए मेरा न मरने वाले प्यार..हरप्रीत उर्फ प्रीत से मिलिए, जो सीमाओं से परे जाने में यकीन करती है। 13 जुलाई को उसकी कहानी जानिए..’सूरमा’। फिल्म हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है।