बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। विलियमसन ने 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 257 गेंद पर 200 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 715/6 के स्कोर पर अपने पारी घोषित की।
न्यूजीलैंड ने 481 रन की बढ़त की बढ़त हासिल करते हुए मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम फिलहाल 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर खेल रहे हैं। सौम्य सरकार (39) और महमूदुल्ला (15) रन के स्कोर पर बल्लेबाज कर रहे हैं।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 234 रन पर समाप्त हो गई थी। इस दौरान न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज जीत रावल 132 और विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लाथम ने 161 रन की शतकीय पारी खेलकर 254 रन की साझेदारी की थी।
रावल के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लेथम के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद हेनरी निकोल्स 53 ने क्रीज पर मौजूद विलियमसन का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई।