वेलिंगटन: मार्टिन गप्टिल की धमाकेदार डबल सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने क्वॉर्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज को 143 रन से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए मिले 394 रन के टारगेट के जवाब में वेस्ट इंडीज की पूरी टीम 30.3 ओवरों में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्ट इंडीज के लिए गेल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि न्यू जीलैंड की तरफ से बोल्ट ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, वहीं विटोरी और साउदी को 2-2 विकेट मिले।
अब पहले सेमीफाइनल में 24 मार्च को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया सिडनी में आमने-सामने होंगे। कीवी टीम ने अब तक इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का रुख नहीं किया है लेकिन सेमीफाइनल जीतने की स्थिति में उसे फाइनल खेलने के लिए मेलबर्न जाना होगा। न्यूजीलैंड इससे पहले छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है (1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011) और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।
4 comments