लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल के दिशा निर्देशन में शासन की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सूचना विभाग उ0प्र0 द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है। सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन के मार्ग निर्देशन में शासन की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कार्य आधुनिक संसाधनों/सूूचना तकनीक/ई-गर्वनेंस के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा किया जा रहा है। सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए सूचना विभाग मुख्यालय, मण्डल एवं जिला सूचना कार्यालयों को हाईटेक किया गया है। अब प्रचार-प्रसार कार्य इसी हाईटेक तकनीक के माध्यम से सुनिश्चित किये जाने हेतु सूचना निदेशक ने ठोस, कारगर एवं सार्थक पहल की है। सूचना विभाग उ0प्र0 द्वारा इसे कामयाब बनाने के लिए यू0पी0न्यूज-360डाटइन न्यूज पोर्टल पर क्षण, प्रतिक्षण, दिन, प्रतिदिन राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों तथा महत्वपूर्ण जानकारियाँ अपलोड करके जनता की जानकारी के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।
सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार सूचना विभाग के समस्त अधिकारियों, मण्डल एवं जनपदों के सूचना कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस न्यूज पोर्टल के विषय में प्रशिक्षण 15 जून से दिया जा रहा है। आज 16 जून को विन्ध्यांचल (मिर्जापुर), आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन (गोण्डा) तथा फैजाबाद मण्डलों के उपनिदेशक/सहायक निदेशक तथा मण्डलीय सूचना कार्यालयों के प्रभारी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। 15 जून से शुरू तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 17 जून को होगा। अंतिम दिवस को लखनऊ, कानपुर बरेली, मुरादाबाद, मेरठ तथा सहारनपुर के उपनिदेशक/सहायक निदेशक तथा प्रभारी अधिकारियोें को प्रशिक्षित किया जायेगा।
सूचना निदेशक के निर्देशानुसार संयुक्त सूचना निदेशक डा0 अशोक कुमार शर्मा तथा नियोजन एवं मूल्यांकन अधिकारी श्री दिनेश कुमार सहगल द्वारा न्यूज पोर्टल के विषय में अफसरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।