नई दिल्ली: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने भारत सरकार के पास रखे शेयरों के वास्ते वर्ष 2015-16 के लिए भारत सरकार को 52.35 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। एनएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज मिश्रा ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक सौंपा। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख लाल मंडाविया और उर्वरक विभाग में सचिव श्री वी.एस.पांडेय भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह पिछले दस वर्षों में कंपनी द्वारा दिया गया सर्वाधिक लाभांश है। एऩएफएल ने वर्ष 2015-16 में 38 लाख मीट्रिक टन का सर्वाधिक यूरिया उत्पादन किया और उस दौरान 197 करोड़ रुपये का कर उपरांत मुनाफा कमाया।
एनएफएल की उपलब्धि की सराहना करते हुए श्री अनंत कुमार ने कहा कि उर्वरक क्षेत्र क्रांति के दौर से गुजर रहा है और सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न नीतिगत कदमों के फलस्वरूप देश में यूरिया का रिकॉर्ड उत्पादन संभव हो पाया है। उन्होंने कहा है कि यह शानदार प्रदर्शन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व और लोगों की खुशहाली संबंधी उनकी इच्छा का ही नतीजा है। मंत्री महोदय ने कहा है कि एनएफएल विस्तारीकरण के साथ-साथ अपना विविधीकरण भी कर रही है, जिसके तहत कंपनी रामागुंडम में एक यूरिया संयंत्र का पुनरुत्थान करने के अलावा गुजरात में एक एमओपी संयंत्र और हरियाणा में एक सल्फर संयंत्र लगा रही है।