नई दिल्ली: आज लोकसभा में सड़क यातायात एवं राजमार्ग राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 209 को बेंग्लुरू से डिंडीगुल तक उन्नत करने का काम शुरू कर रहा है।
इस राजमार्ग पर 424/920 किमी. से लेकर 458/420 किमी. तक चार लेन का करने और 287/500 किमी. से लेकर 424/920 किमी. तक दो लेन का करने का प्रस्ताव है। सड़क के दोनों किनारे ऊंचे बनाये जाएंगे। यह निर्माण बोली प्रक्रिया के अधीन है। परियोजना की अनुमानित लागत 668.18 करोड़ रूपए है। भूमि अधिग्रहण के मद में अब तक 79.8 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं। डिंडीगुल से तमिलनाडु के अन्नुर तक की सड़क को चार लेनों में और अन्नुर से तमिलनाडु/कर्नाटक सीमा तक की सड़क को दो लेनों का बनाने का प्रस्ताव है, जिसके दोनों किनारे ऊंचे बनाए जाएंगे। यह परियोजनाएं इस समय डीपीआर चरण में हैं।