नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण IV बी के तहत हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के विकास के लिए अनुबंध पत्र (एलओए) जारी किया है।
परियोजना का ब्यौरा कुछ इस तरह से हैः
क्र.सं. | एनएच संख्या | खंड | लंबाई | कुल पूंजीगत लागत (करोड़ रुपये में) | ठेकेदार का नाम |
1 | 21 | नेरचौक-पंडोह खंड को चार लेन में तब्दील करना | 26किलोमीटर | 1274 करोड़ रुपये | मेसर्स केएमसी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड |
एनएच-21 के पंडोह बाईपास खंड सहित 26 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण नेरचौक–पंडोह खंड के विकास से चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए कुल्लू और मनाली की घाटियों तक पहुंचने की कनेक्टिविटी पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगी। इससे बागवानी उपज जैसे कि सेब इत्यादि को बाजारों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा और इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
इस परियोजना में दो बाईपास होंगे, जिनमें लगभग 8 किलोमीटर लंबा मंडी बाईपास और लगभग 5 किलोमीटर लंबा पंडोह बाईपास शामिल हैं। इस परियोजना पर कार्य शुरू होने के बाद इसे 30 माह की अवधि में पूरा करना है।