बिजनौर: स्यौेहारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा स्यौेहारा स्थित शादी समारोह से वापस जाते समय रात्रि करीब 1:00 बजे उनके आवास से करीब 300
मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा श्री मोहम्मद तन्जील अहमद निवासी मोहल्ला मोलवियान कस्बा सहसपुर थाना स्यौहारा के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया गया था जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उल्ल्लेखनीय है कि श्री मोहम्मद तंजील अहमद एनआईए में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे एवं मूल रूप बी0एस0एफ0 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर इनका प्रमोशन हो चुका था।
इस संबंध में थाना स्यौेहारा पर मृतक के भाई श्री रागिब की तहरीर पर मु0अ0सं0 166/16 धारा 307/302 भादवि बनाम मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश का अभियोग पंजीकृत कर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियोग की विवेचनना/प्रकरण की जाॅच में एनआईए, एटीएस, एसटीएफ से सहयोग लिया गया तथा जिला स्तर से भी 8 विशेष टीमें गठित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अब तक जाॅच/पूछताछ/विवेचनात्मक कार्यवाही तथा प्रकाश में आये तथ्यों से इस प्रकरण में तीन अभियुक्तों का सम्मिलित होना पाया गया जिसमें निम्न दो अभियुक्तों को दिनांक 12-04-2016 को प्रातः 06.10 बजे थाना स्यौहारा क्षेत्रान्तर्गत सहसपुर से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीबीजेड यूपी 20-एसी-6080 बरामद की गयी। शेष एक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं:-
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहम्मद रैय्यान पुत्र शहादत हुसैन निवासी मोहल्ला मोलवियान कस्बा सहसपुर थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर।
2-मो0 जैनी पुत्र खुर्शीद अनवर निवासी मोहल्ला मोलवियान कस्बा सहसपुर थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर।