देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए कौन सी पोलिंग पार्टी किस बूथ पर जायेगी उसका भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद देहरादून के लिए तैनात किये गये सामान्य पे्रक्षकों जिसमें मनीष कुमार गुप्ता, डाॅ बी. अशोक, रव्थेर दवुद नजीम, नीलम मीना, एस.एल अमरानी , राजेश कुमार कौल तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर सामान्य पे्रक्षक मनीष कुमार गुप्ता ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए इसमें तैैनात सभी अधिकारी/कार्मिक अपने दायित्वों को निर्वहन निष्ठा के साथ करेंगे इसके लिए सभी कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी न होने पाये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने 1725 पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया है कौन सी पार्टी किस बूथ पर जायेगी, इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सूची उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी-2 पोलिंग पार्टियों को सूचित कर दें की कौन सी पोलिंग पार्टी किस बूथ पर रहेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी आर.ओ अपनी-2 विधानसभा में मतदाता पर्ची दो दिन के भीतर अनिवार्य रूप से अवगत करा दें तथा इसकी सूचना उन्हे अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी सहित 10 विधानसभा के रिटर्निग अधिकारियों सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपसिथत थे।