देहरादून: हरिद्वार तथा अल्मोड़ा में NIELIT के दो संस्थान खोले जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष बुधवार को सचिवालय में महानिदेशक राष्ट्रीय इलैक्ट्रानकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान श्री अश्विन कुमार शर्मा ने NIELIT द्वारा क्षमता विकास तथा कौशल विकास पर प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में महानिदेशक NIELITद्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में हरिद्वार तथा अल्मोड़ा में NIELITकी दो ट्रैनिंग सेन्टर खोले जा रहे है। उन्होने इस दिशा में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किये जा रहे सहयोग व सक्रिय भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।
इस सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्रों पर NIELIT द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की टाइमिंग विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार निर्धारित की जाय ताकि युवा अपने नियमित अध्ययन के साथ आई0टी0 प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय इलैक्ट्राॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली, इलैक्ट्राॅनिक्स तथा सूचना तकनीकी मंत्रालय के अन्तर्गत एक स्वायत संस्थान है। NIELIT का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा सम्पूर्ण देश में इसके 37 प्रशिक्षण केन्द्र है। इसके अतिरिक्त NIELIT के 9500 फेसिलिएटेशन सेन्टर भी है। NIELIT के सेन्टर के माध्यम से युवाओं की क्षमता विकास व कौशल विकास हेतु आई0टी0 ट्रैनिंग दी जाती है। संस्थान द्वारा SC/ST छात्रों को निशुल्क आई0टी0 ट्रैनिंग दी जाती है। NIELIT प्लेसमेंट सुविधा भी देता है। शीघ्र ही सरकार व संस्थान के मध्य इस दिशा में एमओयू पर विचार किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव डाॅ.उमाकान्त पंवार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।