नई दिल्ली: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के नई दिल्ली कैम्पस का दीक्षांत समारोह 3 जून, 2015 को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने वर्ष 2015 के लिए 310 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं।
चार पीएचडी, 87 स्नातकोत्तर डिग्रियां और 219 पूर्वस्नातक डिग्रियां प्रदान की गईं। इस अवसर पर निफ्ट के निदेशक मण्डल के प्रतिष्ठित सदस्य, भारतीय फैशन उद्योग की हस्तियां और निफ्ट के फैकल्टी मेम्बर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कपड़ा मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि निफ्ट कपड़ा मंत्रालय के अधीनस्थ एक संस्थान है, जो वैश्विक स्तर पर भारत की छवि संवारने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह तथ्य अत्यंत प्रशंसनीय है कि निफ्ट की गिनती फैशन उद्योग की दुनिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में की जाती है। इस संस्थान के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उसकी सराहना करते हुए श्री गंगवार ने कहा कि निफ्ट अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार शिक्षा एवं प्लेसमेंट के मानकों को नए मुकाम पर ले जाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। मंत्री ने कहा कि नए केन्द्र खोलने के अलावा सभी संबंधित केन्द्रों में गुणवत्ता को बनाए रखना तथा उसे बेहतर करना भी उतना ही जरूरी है।
अपने स्वागत भाषण में निफ्ट की डीन प्रोफेसर (डॉ.) वंदना भंडारी ने भारत में फैशन शिक्षा एवं उद्योग के विकास में निफ्ट के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्थान एक ऐसा उत्साहवर्धक माहौल मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध है, जिसमें विद्यार्थियों को सीखने और विकसित होने का भरपूर मौका मिलता है।
निफ्ट दिल्ली की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) वंदना नारंग ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान निफ्ट ने प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के साथ अंतर्राष्ट्रीय संपर्क कायम करने के लिए अनेक रणनीतिक कदम उठाए हैं। निफ्ट ने विदेशी फैशन स्कूलों के साथ 30 एमओयू (सहमति करार) कर रखे हैं। विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के आदान-प्रदान और सम्मेलनों, संगोष्ठियों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए ये एमओयू किए गए हैं।