देहरादून: निरोगी काया समिति मोती बाजार देहरादून के तत्वाधान में आज निरजंनपुर सब्जीमण्डी में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मा. वन एवं खेल मंत्री निर्देश अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेक कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि निरोगी काया समिति का यह एक अच्छा प्रयास है जो शहर की सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग कर रही है तथा सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है जो कि एक सराहनिय कार्य है। उन्होने कहा कि आज शहर के हर क्षेत्र में कुडे के ढेर लगे हुए है तथा शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होने कहा कि शहर को साफ रखने की हमस ब लोगो की जिम्मेदारी है जिसके लिए सभी शहर वासियों को इसमें अपना सहयोग देना होगा। तथी शहर पूरी तरह से सुन्दर व स्वच्छ रह सकता है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल सेमवाल, उपाध्य संदीप बेंजवाल, सचिव रविन्द्र राठौर,सह सचिव हिमाशू जैन, सगठन मंत्री शिवेन्दु मझिा त्रिपाठी, अमित सूरी, अभिषेंक सिह, संजय शर्मा, राधा कृष्ण सेमवाल, प्रदीप जैन, गौरव, सौरभ आदि मौजूद थे।