पणजी: एफसी गोवा क्लब ने गुरुवार को फुल-बैक निर्मल छेत्री से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए करार की घोषणा की है। सिक्किम के निवासी डिफेंडर निर्मल ने आईएसएल के दो क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है।
इसके बाद, वह 2018-19 सीजन के लिए गोवा क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने एयर इंडिया के साथ 2006 में सीनियर टीम में करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा, निर्मल कोलकाता के बड़े फुटबाल क्लबों ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
साल 2013 में मोहम्मडन स्पोर्टिग एफसी ने निर्मल को ऋण करार पर अपनी टीम में शामिल किया था। आईएसएल की टीम केरला ब्लास्टर्स ने भी उनके साथ करार का प्रस्ताव रखा था।
एफसी गोवा क्लब से जुड़कर निर्मल बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, पूरे देश ने फुटबाल के ब्रैंड को देखा है और मेरे पास इसका हिस्सा बनने का मौका है।