देहरादून: डिजाइन डेकोर एवं जगदीश एंटरप्राइजेज द्वारा संयुक्त रूप से महिला उद्यमियों के लिए आयोजित ‘पहनावा 2017‘ प्रदर्शनी का शुक्रवार को समाज सेवी सहिबा निशांत जैन ने शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की गुणवत्ता सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिला उद्यमियों को विपणन का उचित बाजार मुहैया हो सकेगा। इससे पूर्व उन्होंने सभी स्टालों पर जाकर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी की आयोजक रोमा अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि घर से ही काम करने वाली महिलाओं को विपणन के लिए उचित माध्यम देने के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों में प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है। देहरादून से पूर्व दिल्ली, चंडीगढ़, इंदौर, भोपाल, लखनऊ आदि शहरों में भी महिलाओं के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पदों को सभी शहरों में सराहना मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए देहरादून के साथ ही आने वाले दिनों में रूद्रपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी व रूद्रपुर में भी पहनावा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। श्रीमति अरोड़ा ने बताया कि डिजाइन डेकोर कंपनी पिछले पच्चीस वर्षों से महिला उद्यमियों को साथ ले कार्य कर रही है। कंपनी में महिलाओं द्वारा डिजाइन किए गए फैब्रिक तैयार किए जाते हैं।
अरोड़ा ने बताया कि देहरादून में पहली बार पहनाव प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रर्दशनी में मुम्बई से जोहरी बाई अमेज ज्वैलर्स, एमएन क्रिएशन राजस्थान, अर्थबाउंड देहरादून, समायरा कलेक्शन सहरानपुर, आॅयल क्राफट नेचुरल्स देहरादून, बेदी ज्वैलर्स एंड श्रृंगार देहरादून, ओरीप फलेम बाई मिनाक्षी मलिक, यूवा खादी दिल्ली, पोल्स कलेक्शन चंदीगढ़, सिंह हैंडलूम एंड हैंडीक्राफट उद्योग देहरादून, काशवी लेडीज हब दिल्ली, डिजाइन डेकोर दिल्ली, रू ब रू चंदीगढ़, ज्वैलरी लवर्स एंड कोलर्ज देहरादून, आॅकशी ज्वैलर्स एंड मोनटेबेलो देहरादून, पफैशन 81 लखनउ, नूर कलेक्शन देहरादून, फ्यूल देहरादून, अंजू जी जयपुर, स्वयंवर, रंगरसिया, अपर्णा आॅरनामेंट्स, द क्लासी वाडरोब, तनछुई बाई राजीव मुजÚनगर, सखा रिलाईव आदि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री देवेंद्र अरोड़ा, मिनाक्षी मलिक, साइबा जैन, निशांत जैन, राजीव तनछुई आदि उपस्थित थे।
बीएचबीसी न्यूज एजेंसी