नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में 16 मई से 22 मईए 2015 तक ठहरने के लिए देश भर के 19 अध्येताओं का चयन किया गया है। इनमें तीन पीएचडी छात्र भी शामिल हैं। यह राष्ट्रपति भवन में चलने वाले आवासीय कार्यक्रम का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन में चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एनआईटी अध्येताओं का यह दूसरा बैच है। एनआईटी के 17 अध्येताओं के पहले बैच ने इस कार्यक्रम में 11 अप्रैल से 17 अप्रैलए 2015 के दौरान हिस्सा लिया था।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने एनआईटी के निदेशकों के साथ अक्टूबरए 2014 को आयोजित वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रपति भवन के इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसी तरह का कार्यक्रम लेखकोंए कलाकारों और जमीनी स्तर पर अनुसंधान करने वाले लोगों के लिए चलाया जाता है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए भी इसी तरह का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान एनआईटी अध्येता विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों और अधिकारियों से मिलेंगे और स्थानीय उद्योगोंए केंद्रीय कर प्रोसेसिंग सेंटरए वित्तीय इंटेलिजेंस यूनिट का दौरा करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में किसी विषय पर आधारित कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।