रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पीरामल ग्रुप के चेयरमेन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की सगाई हो गई. सगाई समारोह में फ़िल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट की नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई. इस शुभ अवसर पर ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आईं. नीता अंबानी और ईशा का ये प्यारा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों की ख़ुशी साफ़ झलक रही है.
बता दें कि ईशा की सगाई अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया से हुई . ईशा की सगाई में सचिन तेंदुलकर से लेकर, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर भी शामिल हुए थे.
https://www.instagram.com/p/BifRtc6H2EC/?utm_source=ig_embed
खबरों की मानें तो ईशा और आनंद एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे. वहीं दोनों के परिवार भी एकदूसरे को अच्छे से जानते हैं. सगाई से एक दिन पहले ईशा अंबानी और आनंद पिरामल पूरे परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर भी गए थे .
ईशा के होने वाले जीवनसाथी आनंद हावर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं और अभी पीरामल ग्रुप में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. आनंद ने हावर्ड से ग्रेजुएशन के बाद दो स्टार्टअप भी शुरू किए थे जिनमें एक हेल्थ के क्षेत्र से पीरामल ईस्वास्थ्य था और दूसरा था पीरामल रियल्टी. ये दोनों स्टार्टअप अब उनके पारिवारिक बिजनेस का हिस्सा बन चुके हैं.
हावर्ड के अलावा आनंद के पास यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री और हावर्ड बिजनेस स्कूल से ही एमबीए की डिग्री है. इससे पहले आनंद पीरामल इंडियन यूथ चैंबर की यूथ विंग के सबसे युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ईशा अंबानी भी बिजनेस की क्षेत्र में जानामाना नाम है. ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं. ईशा के पास येल यूनिवर्सिटी से साइकॉलजी में और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर की डिग्री है इसके अलावा ईशा स्टेनफोर्ड के बिजनेस स्कूल से एमबीए भी कर रही हैं जो इसी साल जून में खत्म हो जाएगी.