गुरुग्राम: महिला और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फैशन लीग ऑफ़ इंडिया के साथ मिल कर एमवीएन इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा मेगा फैशन शो व ब्यूटी पेजेंट “लॉरेन इंडिया 2019” का आयोजन होटल लेमन ट्री गुरुग्राम में किया गया। फैशन शो के ग्रैंड फिनाले में देश भर से चुने गए 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इस ग्रैंड फिनाले में तीन तरह के राउंड्स का आयोजन किया गया जिसमे एथिनिक वियर, वेस्टर्न वियर और कैज़ुअल वियर शामिल था। सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए नितिन चौधरी मिस्टर लॉरेन इंडिया और श्रव्या श्रेया राजपूत ने मिस लॉरेन इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
इस मौके पर आयोजक एमवीएन ग्रुप के चेयरमैन वरुण शर्मा ने बताया कि क्राउन एंड पावर ऑफ एलिगेंस को दर्शाने के लिए लॉरेन मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019 का आयोजन किया गया है। यह भव्य कार्यक्रम भारतीय एथिनिक और समकालीन पश्चिमी फैशन के समामेश को बढ़ावा देने का एक मंच है। इस मौके पर संगीत, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स के क्षेत्र से जुड़े मशहूर हस्तियों को एवं कई गांव के सरपंचो को विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एचीवर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कॉर्पोरेट सोशल इनिशिएटिव के तहत पुलिस और आर्मी में देश के लिए होने वाले शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया व उन्हें आर्थिक सहायता भी मुहैया करायी गई।
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार और विलन रंजीत बेदी, दो बार ओलंपिक विजेता रह चुके रेसलर सुशील कुमार, रेसलर एंड एक्टर संग्राम सिंह, बिग बॉस फेम और मॉडल अर्शी खान, हरियाणा के मशहूर सिंगर एमडी एंड केडी, म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर मोंटी शर्मा के अलावा कई मशहूर हस्तियां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम को एक यादगार लम्हा बनाने वाले नाइसो इवेंट्स के डायरेक्टर संदीप देसवाल ने बताया कि उन्हें बेहद ख़ुशी है कि वो अपने देश के हुनर को एक मंच मुहैया कराने में सफल हुए हैं, अंत में उन्होंने मौजूद सभी अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस भव्य कार्यक्रम का संचालन सेलेब्रिटी एंकर शिवानी सिंह और सेविओ डिसूजा ने किया।