नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी 30 जून, 2015 को गुवाहाटी में ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में राजमार्गों और बुनियादी ढांचे के निर्माण में मुख्य चुनौतियां और नावाचार प्रौद्योगिकी और सामग्रियों का उपयोग’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्णाण विभाग मंत्री और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे।इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में राजमार्गों और बुनियादी ढांचे के निर्माण में भागीदारी के लिए स्थानीय ठेकेदारों, इंजीनियरों और स्थानीय हिस्सेदारों की क्षमता का निर्माण करना होगा। राजमार्गों और बुनियादी ढांचे के निर्माण में स्थानीय हिस्सेदारों के शामिल होने से रोजगार के नए अवसरों की उपलब्धता से इस क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इस सम्मेलन में विभिन्न क्रिया और प्रक्रिया सुधारों के बारे में विचार किया जाएगा। जिन्हें व्यवस्था में शामिल करके बुनियादी ढांचे के विकास की गति बढ़ाने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा और व्यापार करना सरल हो जाएगा।
इस सम्मेलन में एनएएनओ प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विचार-विमर्श के अलावा पुलों और सुरंगों के निर्माण में आने वाली चुनौतियों पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य ढ़लान स्थिरीकरण और पर्यावरण सहायक ढ़लान संरक्षण प्रौद्योगिकियों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है। यह सम्मेलन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अपने उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजमार्ग और बुनियादी ढांचे के निर्माण में प्रयुक्त की जा सकने वाली विभिन्न नवीकृत एवं उचित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।