नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग तथा शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दो वर्षों में सड़क परिवहन तथा शिपिंग क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत और उससे अधिक का योगदान करेगा। श्री गडकरी एनडीए सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आज अपने मंत्रालयों की ई-बुक लांच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अगले साल लगभग 25 लाख नया रोजगार देगा।
अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि निवेशक पांच परियोजनाओं के लिए पीपीपी माडल पर काम करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनेक आईटी आधारित ई-गवर्नेंस प्रयास किए गए हैं। इनमें ई-फालोइंग, ई-पे, ओवरवेट कार्गो (ओडब्ल्यूसी) तथा ओवर डाइमेंशनल कार्गो (ओडीसी) शामिल हैं। संरचना एवं सामग्री प्रदाताओं के लिए एक प्लेटफार्म आईएनएएम-पीआरओ बनाया गया है जो सप्लाई करने वालों को सड़क ठेकेदारों तथा इस्तेमालकर्ताओं से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि यह किफायती दर पर सीमेंट डिलीवरी की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। दो वर्ष में प्रति दिन 30 किलो मीटर सड़क बनाने के लक्ष्य की चर्चा करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण में 400 प्रतिशत की छलांग लगी है। यूपीए के शासन के दिनों में रोजाना तीन किलोमीटर सड़कें बनाई जाती थीं जो अब बढ़ कर 13 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संसद के अगले सत्र में सड़क परिवहन तथा सुरक्षा विधेयक, 2014 पारित हो जाएगा।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि जहाज निर्माण, अंर्तदेशीय जलमार्ग, तटीय जहाजरानी, क्षमता संवर्धन तथा बंदरगाह संचालन कुशलता के बारे में नए कदमों से भारतीय समुद्र क्षेत्र आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की 101 नदियों को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित करने संबंधी विधेयक पारित होने से कार्गो तथा सवारी परिवहन के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि 16 राष्ट्रीय जल मार्गों की डीपीआर तैयारी तथा 40 जल मार्गों की व्यवहार्यता अध्ययन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने देश के विभिन्न द्वीपों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी चर्चा की।
5 comments