पटना: नीतीश कुमार ने संडे को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वह चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए।
सबसे दिलचस्प तो यह है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर नीतीश कुमार से आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व सीमए जीतन राम मांझी भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने राजभवन पहुंचे। इस समारोह में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी शिरकत की। नीतीश के साथ 22 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इन 22 मंत्रियों में 20 वे लोग हैं जो मांझी कैबिनेट में भी मंत्री थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई दी है।
नीतीश को अब बिहार की भलाई के लिए पीएम मोदी के साथ काम करने से गुरेज नहीं है। एक चैनल के लिए लिखे एक लेख में नीतीश ने कहा है कि उन्हें फिर से बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है जिससे वह खुश हैं। नीतीश कहते हैं, ‘जैसा कि मैं पिछले नौ सालों से करता आया हूं, मैं बिहार के हर एक शख्स को ताकत देना चाहता हूं। बिहार के विकास के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।’