देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज वार्ड नम्बर 39 सी ब्लाक रेसकोर्स में विधायक निधि से स्वीकृत धनराशि 6.45 लाख रू. की लागत से प्राचीन शिव मन्दिर में निर्मित एक कक्ष व शेड का लोकार्पण तथा वार्ड नम्बर 41 रामनगर लक्खीबाग में 21.48 लाख रू. लागत से 4.50 मीटर स्वीकृत आन्तरिक सी.सी. सडक निर्माण कार्य का शुभारम्भ वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता हरवर्ग का विकास करना है जिसके लिए सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाये संचालित की गई है, जिसमें हमार पेड हमारा धन योजना शुरू की गई है जिसमें कोई भी व्यक्ति 100 पेड तक लगा सकता है जिसके लिए सरकार द्वारा 300 व 400 रू. प्रति पेड दर से 3 साल तक पेड की सुरक्षा करने पर 30 हजार की धनराशि ब्याज सहित उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब पात्रों के लिए कई योजनायें संचालित है जिसके लिए सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 60 वर्ष के उम्र्र के लोगो को वृद्वावस्था पेंशन तथा 60 वर्ष की वृद्वा महिलाओं के लिए टेकहोम राशन की सुविधा एवं 60 वर्ष आयु के वृद्व व्यक्तियों के लिए चारधाम निःशुल्क यात्रा शुरू की गई।
उन्होने कहा कि सडक, पानी, बिजली उनकी पहली प्राथमिकताओं में है। जिसके लिए वह निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि सडकों की समस्याओं को दूर करने के लिए उनके द्वारा अब तक 1 करोड 50 लाख रू. स्वीकृत किये गये है। उन्होने कहा कि वार्ड न. 41 रामनगर लक्खीबाग की आन्तरिक सी.सी. सडको के निर्माण के लिए 21.48 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है जिससे क्षेत्र में 4.50 मीटर सी.सी. सडक निर्माण का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाईन का कार्य भी किया जा चुका है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्यायें है उनको वह दूर करने का प्रयास करेगें इसके लिए उन्होने क्षेत्र वासियों से अपेक्षा की है कि विकास के कार्यो में सभी को अपना सहयोग देने की आवश्यकता है तभी विकास की योजनाओं हम ठीक तरह से संचालित कर सकेगंे। विकास के कार्यो में किसी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो विकास के कार्य कर रहे है जनता को भी उनका पूरा सहयोग कराना चाहिए।
रेसकोर्स में प्राचीन शिव मन्दिर में बनाये गये कक्ष व शेड के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा मा. मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों की लम्बे समय से जो मन्दिर में एक कक्ष व शेड की निर्माण की मांग थी वह मंत्री द्वारा पूरी कर दी गई है जिसके लिए क्षेत्रवासी मंत्री के आभारी है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र की जो समस्या है वह दूर हो । उन्होने कहा कि मातृ शक्ति की जो मांग थी वह अब पूरी कर ली गई है जिसके लिए उनके द्वारा विधायक निधि से 6. 45 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को प्रथमिकता से दूर किया जायेगा क्षेत्र में जो बिजली के खम्बे सडक के बीच में आ गये है उन्हे बदलनें तथा जो विधुत लाईन झूल रही है उन्हे ठीक किया जायेगा।