लखनऊ: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के 73वें वार्षिक महाअधिवेशन के समापन अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं एवं गरीबों का उत्पीड़न न हो, उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो, इसका हमेशा अभियन्ता ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज में पक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शोषण से बचाने के लिए ऊपर से नीचे तक शोषण की व्यवस्था खत्म कर, पारदर्शी व्यवस्था लागू करना होगा। सरकार की योजनाओं को गरीबों तक समय से एवं पारदर्शी तरीके से अभियन्ता अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए ठीक ढंग से पहुंचाये, सरकार हमेशा आपका साथ देगी। बिजली विभाग अच्छा चले, तो आपकी समस्याओं के समाधान के लिए भी समय-समय पर ध्यान दिया जायेगा और समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास किया जायेगा। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह आज यहां चारबाग स्थित रवीन्द्रालय में आयोजित दो दिवसीय अभियन्ताओं के महाअधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियन्ताओं की मेहनत के बदौलत ही बिजली विभाग 80 लाख से ऊपर बिजली कनेक्शन दे चुका है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के चेयरमैन श्री आलोक कुमार ने अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोगों की अपेक्षाएं बहुत हैं, लोग अब सोशल मीडिया, इंटरनेट का प्रयोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए करने लगे है और शीघ्र समाधान भी चाहते हैं। इस दृष्टि से बिजली विभाग के अभियन्ताओं को भी अपने आप को सूचना प्रौद्योगिकी से पूर्णतयः आच्छादित करना होगा और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी करना होगा। पुरानी पद्धति के बल पर समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्युतकर्मी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाये ताकि समाज में प्रतिष्ठा बढ़े। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर्स की मांगों पर ध्यान दिया जायेगा और इसका समाधान करने की भी कोशिश की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकार की मंशानुसार अभियन्ता अपने क्षेत्रों में लाइन लाॅस को घटाकर 10 प्रतिशत तक लाये, जिससे रोजी-रोटी चलती रहे।
कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन श्रीमती अपर्णा यू, संगठन के महासचिव श्री जी0वी0 पटेल और पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ प्रदेशभर के जूनियर इंजीनियर्स उपस्थित थे।