लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसानों को अल्पकालीन ऋण वितरण किये जाने का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये और यह भी ध्यान रखा जाये कि किसानो को ऋण दिये जाने में किसानो को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होने पाये। अल्पकालीन ऋण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जानी चाहिए।
यह निर्देश श्री वर्मा आज यहाॅं उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 के मुख्यालय में विडियों कान्फे्रन्सिग के माध्यम से जनपदों के जिला सहकारी बैंको के अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा कि अल्पकालीन ऋण वितरण में सभी आवश्यक कार्यवाही भी पूर्ण की जाये और किसान को ऋण वितरण के बारे मेे पूरी जानकारी भी दी जाये जिससे किसान अपने ऋण की अदायेगी समय से कर सके। उन्होने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि ऋण वितरण की वसूली भी नियमानुसार लक्ष्य के सापेक्ष किया जाये इसका भी ध्यान रखा जाये। विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिला सहकारी बैकों के अधिकारियों द्वारा बैंक की समस्याओं के बारे में बताया गया जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन बैक शाखाओं को जो भी समस्या है वह लिखित रूप में भेजवाये जिससे उन समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
श्री वर्मा ने समीक्षा के दौरान पाया कि अल्पकालीन खरीफ-2020 ऋण वितरण में जिला सहकारी बैंकों द्वारा 01 अप्रैल,2020 से 30सितम्बर,2020 तक खरीफ ऋण वितरण 2020 हेतु निर्धारित लक्ष्य 5887.40 करोड रूपयें के सापेक्ष 11.84 लाख लाभार्थियों को 5020.63 करोड रूपयें का ऋण वितरण किया है जो निर्धारित लक्ष्य का 85.28 प्रतिशत है। इसी प्रकार सहकारी देयो की वसूली में जिला सहकारी बैंकों द्वारा 01 सितम्बर,2020 से 30 सितम्बर,2020 तक प्रदेश स्तर पर कुल माॅग 3616.04 करोड रूपये के सापेक्ष माह सितम्बर 2020 तक 85.18 करोड रूपये की वसूली की गयी है जो कुल माॅग का 2.36 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि सहकारी देयो की वसूली का कार्य नियमानुसार किया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामी रेडडी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा आज विडियों कान्फ्रेसिंग में अल्पकालीन ऋण वितरण एव वसूली सहित अन्य कार्यो के सम्बन्ध में जो भी निर्देश दिये गये है उनका पालन अवश्य कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं अपर आयुक्त निबन्धक (बैंकिग) श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक श्री भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।