लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये एक नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में चुनाव प्रकोष्ठ का गठन करने, विगत में सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान घटित घटनाओं का विश्लेषण एवं वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर समुचित कार्यवाही करने तथा आधारभूत ढांचे को चुनाव सम्पादन की आवश्यकता के अनुरूप सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिये गये हैं कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सितम्बर/अक्टूबर 2015 में सम्पन्न कराये जाने की सम्भावना है । उक्त के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि प्रत्येक जनपद में तत्काल एक नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में चुनाव प्रकोष्ठ का गठन किया जाये और नवगठित चुनाव प्रकोष्ठ के माध्यम से निर्वाचन संबंधी आवश्यक तैयारियाॅ तत्काल प्रारम्भ की जायें। समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को उक्त प्रक्रिया के संबंध में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने हेतु जागरूक कर दिया जाये ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि इसके तहत विगत में सम्पन्न हुए चुनावों के दौरान घटित घटनाओं का विश्लेषण कर प्रभावी रूप से गांव में वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर समुचित कार्यवाही की जाये तथा महत्वपूर्ण आधारबूत ढांचे का अवलोकन कर उसको चुनाव सम्पादन की आवश्यकता के अनुरूप सुदृढ़ किया जाये। चुनाव की तैयारी अभियान चलाकर समय से पूर्व कर ली जाये, ताकि पुलिस की व्यावसायिक दक्षता चुनाव के सुगमतापूर्ण सम्पादन का महत्वपूर्ण आधार सिद्ध हो सके। इस अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2005 से 2014 तक सम्पन्न हुए सामान्य निर्वाचनों के दौरान घटित घटनाओं का विश्लेषण, आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दु सम्मिलित हैं ।