देहरादून: डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जंयती के अवसर पर 14 अपै्रल 2016 से 24 अपै्रल 2016 तक को धूमधाम से मनाये जाने के सम्बन्ध तथा जनपद में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम हाॅल देहरादून इस कार्यक्रम हेतु ब्लाक स्तर, न्यायपंचायत स्तर तथा ग्राम स्तर पर तैनात किये गये नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम संविधान निर्माता डाॅ भामराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर यह कार्यक्रम पूरे भारत देश में आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में 14 अपै्रल से 24 अपै्रल तक तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित की किये जायेगें। उन्होने अधिकारियों निर्देश दिये कि कार्यक्रम हेतु तैनात किये गये नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकाीर आमजन में पंहुचायें तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा ग्राम स्तर पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में ग्राम वासियों की राय भी अवश्य लें, आजकल गेंहू की फसल की कटाई हो रही जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग फसल कटाई में व्यस्त है, उन्होने अधिकारियों को ग्रामीणों की सुविधा अनुसार ही ग्राम पंचायत की बैठक का समय निर्धारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 24 अप्रैल 2016 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसको माननीय प्रधान मंत्री भारत, जबलपुर से जनता को सम्बोन्धित करेगें, जिसके लिए ग्राम स्तर पर टेलीविजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जिन ग्राम पंचायत में टेलीविजन नेटवर्किंग नही है, ऐसी ग्राम सभाओं में रेडियो के माध्यम से मानननीय प्रधानमंत्री का भाषण सुनाया जाये। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये जिन ग्राम पंचायतों में टेलीविजन की व्यवस्था नही वहां टेलीविजन क्रय करना सम्भव न हो तो किराये पर लिया जाये। उन्होने कहा जिन ग्राम पंचायतों में विद्युत व्यवस्था नही है वहां बैट्री/जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि ग्रामवासी प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण देख सकें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 24 अपै्रल 2016 को जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर प्रथम चरण 14 अपै्रल से 16 अपै्रल तक मनाया जायेगा, जिसमें जनपद के सभी कार्यालयों में तथा ग्राम स्तर पर डाॅ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा तथा ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ करने के लिए संकल्प/शपथ लिया जायेगा। इस अवधि में ग्राम पंचायतों में गोष्ठी तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाये, जिसमें समाज के वर्ग विशेष अनुसूचित जाति/जन जाति के लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता का प्रयास किया जायेगा तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा साहित्य वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी एवं पढ़ी जाने वाली शपथ का मुद्रण कर खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं तक पंहुचायेगें। जनपद स्तर पर सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम में गोष्ठी, प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा पेंशन स्वीकृति, छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याणकारी योजनाओं का वितरण, विकलांग यंत्र वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग संचालित पेंशन योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची ग्राम सभा में प्रदर्शित की जाए तथा जिससे सूची मे नये नाम जोड़ने तथा गलत नामों को हटाने को तथ्य सहित ग्राम सभा का संशोधन प्रस्ताव प्राप्त करें।
दूसरे चरण में 17 से 20 अपै्रल 2016 को न्याय पंचायत/कलस्टर स्तर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जोयगा, जिसमें कृषि एवं उद्यान क्षेत्र संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा कृषि यत्रों, बीज, खाद, किसान पेंशन का वितरण भी किया जायेगा तथा उन्नतशील किसानों से कृषि मे सुधार के सुझाव भी प्राप्त किये जायेंगे।
तीसरे चरण में 21 से 24 अपै्रल 2016 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जायेगा तथा अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा, ग्राम पंचायतों में महिला सभा एवं बाल सभा आयोजित की जायेगी। पंचायतों में प्रभातफेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण स्तर पर खेलकूद, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ ही समाज कल्याण में संचालित समस्त पेंशनरों का सामाजिक अंकेक्षण, विद्यालयों में ड्राप आउट्स, अति कुपोषण, स्वंय सहायता समूहों का अधिक से अधिक में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के महत्व पर चर्चा कार्यक्रम के साथ पंचायतों की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था को सम्मानित किया जायेगा। जनपद में साफ सफाई अभियान चलाकर ग्राम सभाओं तथा शहर की मलिन बस्तियों में सफाई की जायेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, अपर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए नालिनी घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली, मुख्य कृषि अधिकारी ज्योति कुमार ने अपनी विभागयी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को साहित्य उपलब्ध कराया।