मुंबई: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नोरा फतेही आगामी फिल्म बाटला हाउस में काम करने के लिए उत्साहित हैं। नोरा ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाएंगी।
अभिनेत्री ने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं बाटला हाउस में मुख्य भूमिका निभा रही हूं। मैं जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार और फिल्म की टीम के साथ काम के लिए उत्साहित हूं।
यह दूसरी बार है, जब जॉन और नोरा एक-साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर में नजर आए थे। बता दें कि बिग बॉस 9 में भी नजर आ चुकी हैं नोरा, जहां प्रिंस नरुला के साथ क्लोजऩेस को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं वह।