15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तर मध्य रेलवे ने तैयार किए गए 130 कोचों का उपयोग करते हुए कोविड केयर सेंटर उपलब्ध कराने की तैयारी की

उत्तर प्रदेश

उत्तर मध्य रेलवे ने अपने 130 कोचों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोच का उपयोग कोविड के सामान्य मामलों के लिए किया जा सकता है। राज्य सरकार की आईसोलेशन की उपलब्ध क्षमता की समाप्ति के बाद कोविड केसों के आईसोलेशन के लिए राज्यों द्वारा इसका प्रयोग किया जा सकता है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के 03 महत्वपूर्ण स्टेशनों यानी प्रयागराज जंक्शन, कानपुर और झांसी को चिन्हित किया गया है और ये स्टेशन कोविड संबंधित स्मस्या से पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए बनाये गये रेकों हेतु ज़रूरी पानी भरने और चार्जिंग की सुविधा से युक्त हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकारें रेलवे को आवश्यक मांग प्रेषित करेंगी। रेलवे इन डिब्बों का आवंटन संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्रों को करेगा जिनको ट्रेन के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के साथ संबंधित स्टेशन पर रखकर नामित जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। जहां भी ट्रेन रखी जाए, वहां पानी, बिजली, अनुरक्षण एवं खानपान की व्यवस्था के साथ ही उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी रेल प्रशासन द्वारा की जाएगी। कोच आधारित कोविड केयर सेंटरों के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे ने पहले से ही 651 क्वारंटाइन बेडों और केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज तथा मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में और 100 -100 बेड के अलग कोविड वार्ड बनाए हैं।

संबंधित राज्य सरकारों से लिखित सहमति के आधार पर, उत्तर मध्य रेलवे की पहली आउटगोइंग श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1282 छात्रों को ले जाने के लिए दिनांक 08.05.20 को अलीगढ़ से पूर्णिया जंक्शन तक चलाई जा रही है। इस बीच, दिनांक 08.05.20 तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को परिचालित किया जाएगा और 17 टर्मिनेटिंग श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा विभिन्न स्टेशनों तक लगभग 20000 प्रवासियों और अन्य फंसे व्यक्तियों को लाया गया है। ट्रेनों का विवरण निम्नवत है :

दिनांक

गाड़ी सं

कहां से

कहां तक

यात्रियों की संख्या

03.05.20

00953

साबरमती

कानपुर

1205

03.05.20

00961

साबरमती

आगरा कैंट

1196

04.05.20

09415

पालनपुर

आगरा कैंट

1203

05.05.20

00985

गोधरा

कानपुर

1220

06.05.20

09315

सूरत

प्रयागराज जं

1240

06.05.20

09303

वीरमगाम

प्रयागराज जं

1264

06.05.20

04606

लुधियाना

प्रयागराज जं

750

06.05.20

09325

सूरत

प्रयागराज जं

1200

07.05.20

09345

भुज

प्रयागराज जं

1217

07.05.20

09385

सूरत

प्रयागराज जं

1230

07.05.20

09397

सूरत

प्रयागराज जं

1227

07.05.20

09377

सूरत

बांदा

1200

08.05.20

09403

मेहसाणा

सोनभद्र

1015

08.05.20

09449

सूरत

फतेहपुर

1215

08.05.20

09465

सूरत

कानपुर

1200

08.05.20

04618

लुधियाना

ग्वालियर

1349

08.05.20

04004

नई दिल्ली

छतरपुर

1049

कुल 17 ट्रेनों द्वारा  

19980

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More