अब रेडियो पर फिल्मी धुनों के साथ रेलवे के सुरक्षा नियम भी सुनाई देंगे। इस बाबत रेलवे ने निजी रेडियो के साथ करार किया है। रेडियो से जन-जन तक नियमों को पहुंचाने का मकसद यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
अमृतसर हादसे के बाद रेलवे सतर्क हो गया है। रेलवे का मानना है कि चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं, लेकिन लोग अनदेखी कर देते हैं। अब रेलवे सुरक्षा मानकों और नियमों को आम जन तक पहुंचाने के लिए रेडियो की मदद ले रहा है।
रेलवे ने एक निजी रेडियो से करार किया है। इसमें रेडियो जॉकी ‘सेफ्टी होगी हर कदम’ के जरिये श्रोताओं को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मानकों की जानकारियां देगी। रेडियो जॉकी स्टेशन पर भी जाकर यात्रियों को जागरूक करेगी। रेलवे अफसर भी रेडियो पर ही यात्रियों से सुरक्षा नियमों के पालन की अपील करेंगे।
ये हैं सुरक्षा के मानक
– फुट ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पार करना
– ट्रेन के ऊपर बैठकर सफर नहीं करना
– ट्रेन के रुक जाने पर ही चढ़ना उतरना
– ट्रेनों के आने के दौरान पटरियों पर खड़ा नहीं होना
– ट्रेन के आने पर प्लेटफार्म पर एक उचित दूरी पर खड़ा होना
त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की सुरक्षा के तौर पर यह कदम उठाया गया है। स्टेशनों पर भी एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। अमर उजाला