नई दिल्ली: अप्रत्यक्ष कर राजस्व का अनंतिम संग्रह नवम्बर, 2014 के 44,475 करोड़ रुपये से बढ़कर नवम्बर, 2015 में 55,297 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह नवम्बर,
2015 के दौरान अप्रत्यक्ष कर राजस्व के अनंतिम संग्रह में पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में 24.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान में तय लक्ष्य का 67.8 फीसदी है।
नवम्बर, 2015 के दौरान केन्द्रीय उत्पाद शुल्क का संग्रह 58.3 फीसदी की बढ़त के साथ 23,033 करोड़ रुपये को छू गया, जबकि नवम्बर 2014 में यह 14,551 करोड़ रुपये था। यह वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान में तय लक्ष्य का 74.8 फीसदी है।
सेवा कर का संग्रह नवम्बर 2015 के दौरान 16 फीसदी बढ़कर 14,789 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नवम्बर 2014 में यह 12,739 करोड़ रुपये था। यह वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान में तय लक्ष्य का 60.9 फीसदी है।
नवम्बर 2015 के दौरान सीमा शुल्क का संग्रह 1.7 फीसदी की बढ़त दर्शाते हुए 17,475 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि यह नवम्बर 2014 में 17,185 करोड़ रुपये था। यह वर्ष 2015-16 के बजट अनुमान में तय लक्ष्य का 67.2 फीसदी है।