लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव, पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अपेक्षा की है कि उस दिन जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायतों एवं स्कूल-कालेज के छात्र/छात्राओं को सम्मिलित करतेे हुए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाये। साथ ही कार्यवाही की सूचना सीधे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार को भेजने के साथ प्रदेश शासन को भी इसकी सूचना भेजी जाय।