वाराणसी: बीएचयू का सिक्का अब देश भर में चलेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12 मई की शाम स्वतंत्रता भवन में आयोजित समारोह में 10 रुपये के शताब्दी वर्ष सिक्के का लोकार्पण करेंगे। वह विश्वविद्यालय के सौवें वर्ष के मौके पर 100 रुपये का स्मृति सिक्का भी जारी करेंगे।
ऐसा पहली बार होगा जब किसी विश्वविद्यालय के नाम से सिक्का जारी हो रहा है। बीएचयू के शताब्दी वर्ष के लोगो वाले 10 रुपये के पांच करोड़ सिक्के मुद्रित हो रहे हैं। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ सिक्का जारी होगा। इसके लोकार्पण के समय वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 100 रुपये के स्मृति सिक्कों का भी लोकार्पण राष्ट्रपति करेंगे। इसे केंद्रीय कार्यालय स्थित शताब्दी प्रकोष्ठ के ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है। यह स्टील और गत्ते के डिब्बों में सेट के रूप में रहेगा। स्टील के डिब्बे में 4500 और गत्ते के डिब्बे में इसकी कीमत 3600 रुपये होगी।
शताब्दी वर्ष के लिए खास सिक्कों की डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी थे। पुरस्कार हासिल करने वालों में आशीष कुमार गुप्त पहले, सुभाषिता दूसरे और अरनब विश्वास तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें क्रमश: 10 हजार, सात हजार और पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।