पिंक’, ‘द गाज़ी अटैक’, ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’ और ‘सूरमा’ जैसी फिल्मों में बेहद मजबूत और अलग तरह की भूमिका निभाने वाली बॉलिवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी एक और उसी तरह की अलग फिल्म ‘मुल्क’ के साथ हाजिर हैं। हर साल अगस्त के महीने में कोई न कोई एक ऐसी फिल्म आती है, जिसके साथ हम अपने देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं, इस साल भी कई फिल्में आ रही हैं, उनमें से एक फिल्म है मुल्क। यह फिल्म आपको यह सोचने पर विवश करेगी कि आजादी के इतने साल बाद हम कहां खड़े हैं। क्या हम आगे बढ़े हैं या वहीं खड़े हैं या फिर और पीछे चले गए हैं। जब मुल्क की बात आती है तो हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या भारतीयता से ऊपर इंसानियत को रखना चाहिए? हम किस रास्ते में जा रहे हैं? मुल्क हमें अपने गिरेबान में झांकने का मौका देती है।
अब अगर मैंने कह दिया कि आज बारिश हो रही है तब भी कुछ लोग होंगे जो मुझे यह कहकर ट्रोल करेंगे कि किसान बारिश में परेशान है और तुम बारिश की खुशी जता रही हैं। मैं ट्रोल करने वालों को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती हूं, यह मान कर चलती हूं कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। अब यह सामने वाले के ऊपर है कि किसी बात को वह कितना निगेटिव और कितना पॉजिटिव लेता है। ठीक ऐसे ही हमारी फिल्म में भी कुछ अच्छी सामाजिक बातों को सराहा गया है और कुछ बुराइयों पर सवाल उठाया गया है।
अमिताभ बच्चनजी के साथ मेरी दूसरी फिल्म भी तैयार हो गई है। फिल्म का नाम है बदला। यह फिल्म अगले साल महिला दिवस के मौके पर मार्च में रिलीज़ होगी। मुझे बच्चन साहब की कंपनी बहुत पसंद है। मैं अमितजी के साथ फैन जैसे व्यवहार नहीं करती, बड़ी नार्मल रहती हूं। कई मामलों में तो उन्हें सलाह भी देती हूं, रोक-टोक करती हूं। एक दिन शूटिंग में वह कुछ ऐसी चीज खा रहे थे जो मुझे हेल्दी नहीं लगी तो दे दिया मैंने उन्हें सलाह कि क्या खाएं और क्या नहीं। तापसी के अलावा इस फिल्म में ऋषि कपूर, मनोज पाहवा, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता और प्रतीक बब्बर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 3 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। By News India Live