17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

लोगों को समझाने-बुझाने का अब समय नहीं, गंदगी फैलने वालो पर सख्ती से करवाई की जाय: ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: देश में आजादी के बाद माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता की अलख जगाई और बृहद स्तर पर देशवासी इस मुहिम से जुड़कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 154वें जन्मदिन के अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा द्वारा  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी निकायों में महासाफाई के लिए 154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान  का आज शुभारंभ किया गया।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने आज अपने 14 कालिदास आवास से प्रातः ही इस सफ़ाई अभियान की वर्चुअल शुरुआत की। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देशित कहा कि इस बार सभी निकायों की हार्डकोर सफाई की जायेंगी। इसके लिए सफ़ाई टीम और व्यवस्था देख रहे अधिकारियों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जाय, साथ ही निकाय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का भी सहयोग ले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपिता के स्वच्छता संकल्प के सम्मान में उनकी 154वीं जंयती पर 154 घंटे का महासफाई अभियान सभी निकायों में चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी निकाय एक दूसरे का सहयोग करेंगे, मशीनों का भरपूर प्रयोग करें, संसाधनो की कोई कमी नहीं है। नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े का ससमय उठान  और इसके प्रोसेसिंग पर भी ध्यान देंगे। सुबह से ही प्रतिदिन सभी गलियां, सड़के साफ हो जाए। ळअच्,े स्थल फिर से गन्दे न हो जाय, इसके लिए वहां पर वेंडिंग जोन बनाए, सुंदरीकरण कराए, पौधारोपण कराए, बुजुर्गाे के बैठने का स्थान, पार्क बनाए, जिससे कि लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आए। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाने-बुझाने का अब समय नहीं रहा, गंदगी फैलने वालों पर अब सख्ती से करवाई की जाय।
उन्होंने अभियान के दौरान सभी निकायों में हार्डकोर सफाई करने और सभी ळअच्,े स्थलों, पार्कों, अमृत सरोवरों, चौराहों, सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने को कहा। मंत्री जी ने अभियान को सफल और प्रभावी बनाने के लिए नगरीय निकाय निदेशालय में स्थापित डेडिकेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से अभियान की लगातार लाइव मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि सफ़ाई अभियान के दौरान सभी निकाय लोगों को अपने आसपास के क्षेत्रों, गली कुंचो की सफाई पर ध्यान देने और कूड़ा खुले में न फेंकने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और विकल्प में कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया जाये। छात्रों को अपशिष्ठ प्रबंधन की जानकारी दे और उन्हें निष्प्रयोज्य सामानों को रिसाइकल कर नया कुछ बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाये। अभियान के दौरान चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, बाजारों, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों व शौचालयों, अस्पतालों के नज़दीक सफाई पर ध्यान देंगे। पार्कों, उद्यानों के संरक्षण में नागरिकों की सहभागिता लेंगे। चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों का सुंदरीकरण कराए और अमृत सरोंवरो को सुंदर बनाने के कार्यों में गति लाए। पहले कराए गए कार्यों और कब कराए जाने वाले कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन भी कराए। पीजीआई के आसपास के क्षेत्र को और साफ सुथरा बनाया जाए।
सभी निकायों में ळअच्,े को चिन्हित कर सफाई की जाएगी और ऐसे स्थलों का सौंदर्यीकरण कर 02 अक्टूबर गांधी जयंती को तिंरगा झंडा फहराएंगे और इसे सफ़ाई उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होंने गौशालाओं के व्यवस्थापन और साफ सफाई पर भी ध्यान देने को कहा और गोवंसो में लंपी रोग न फैले इसके पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
नगर विकास मंत्री ने लोगों को संचारी रोग और मच्छर जनित बीमारियों,डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया  से बचाने के लिए और रोगों से निपटने के लिए कहीं पर भी जल जमाव न होने पाए, यह देखे। डार्क स्पॉट में नियमित रूप से फार्मिंग कराने और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने को कहा।
मंत्री जी ने जनता से भी अपील की है कि आम जनमानस भी इस वृहद् सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने आसपास की गालियों और क्षेत्रों में न किसी प्रकार की गंदगी करेंगे और न ही होने देंगे। इसका प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल, सभी नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, मुख्यालय के अधिकारियों के साथ अन्य निकाय अधिकारी वचुअली प्रतिभाग किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More