रेलवे ट्रैकों पर हाथियों के बढ़ते हादसों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने नई पहल की है। प्रशासन की ओर से चार जगहों पर हनी बी साउंड (मधुमक्खियों की भिनभिनाहट) लगाया गया है, ताकि जैसे हाथी ट्रैक की तरफ बढे़ंगे तो एकदम से तेज आवाज में साउंड बजने लगेगा, और हाथी ट्रैक से दूर भाग जाएगा।
राजाजी टाईगर रिजर्व की मोतीचूर और कांसरो रेंज के अंतर्गत गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर बीते वर्षों में कई हाथियों की मौत हो चुकी है। आगे ऐसे हादसे न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने नया प्रयोग किया है।
फिलहाल इस तकनीक को चार स्थानों पर कांसरों रेलवे स्टेशन, मोतीचूर रेलवे स्टेशन और रायवाला स्टेशन के पास दोनो रेलवे क्रासिंग पर लगाया गया है। रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने बताया कि उक्त प्रयोग अभी ट्रायल बेस पर है।
रेलवे प्रशासन की ओर से उन स्थानों पर इसे लगाया गया है, जहां मानवीय गतिविधि है। यदि ट्रायल में प्रयोग कामयाब होता है तो इस प्रयोग को अन्य स्थानों में भी उपयोग किया जायेगा। अमर उजाला