बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास की आने वाली फिल्म ‘मंटो’ को लेकर एक खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि दुनिया भर के कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी फिल्म ‘मंटो’ अब भारत के साथ साथ अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही रिलीज हो जा रही हैं।
बता दें कि फिल्म ‘मंटो’ की डायरेक्टर नंदिता दास ने हाल ही में ट्विटर पर इस खुशखबरी की अनाउंसमेंट की। नंदिता दास ने फिल्म को लेकर खुशखबरी देते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- “सीमा के पार ‘मंटो’ फिल्म की कवरेज, हम जल्द ही पाकिस्तान में फिल्म रिलीज करने पर काम करंगे।” बता दें कि अक्सर देखा जाता हैं कि इतिहास पर बनी फिल्मों को पाकिस्तान अपने यहां रिलीज नहीं करता है। लेकिन ऐसे में फिल्म ‘मंटो’ का पाकिस्तान में रिलीज होना अपने आप में एक बड़ी बात हैं।
बता दें कि नंदिता दास की ये फिल्म विवादित उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक फिल्म हैं। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो के किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार एक्ट्रेस रसिका दुग्गल निभा रही हैं। बता दें कि अब तक नवाज और नंदिता की ये फिल्म दुनिया के कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। फिल्म की पूरी कहानी मंटो की सोच और उनके स्वतंत्र लेखन पर आधारित हैं। फिल्म ‘मंटो’ में नवाजुद्दीन के अलावा एक्टर ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, परेश रावल, राजश्री देशपांडे, गुरदास मान, ईला अरुण, दिव्या दत्ता, रणवीर शौरी और ताहिर राज भसीन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। नंदिता दास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।