नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों और व्यापारियों को लुभाने के लिए मुफ्त वाई-फाई सेवा देने की शुरुआत की है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि ग्राहक इस नई सेवा का लाभ 15 मिनट के लिए केवल अपने पेटीएम अकाउंट को एक्सेस करने के लिए उठा सकेगें।
ये सर्विस अभी नोएडा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध है लेकिन धिरे-धिरे कंपनी इसे दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर लाने की तैयारी कर रही है। मेट्रो स्टेशन पर ग्राहक PayTM Wi-Fi पर क्लिक कर मुफ्त वाई-फाई का लाभ ले सकेगें।