लखनऊः प्रदेश की एन.आर.आई विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने बताया कि गत फरवरी माह में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आयोजित उ0प्र0 प्रवासी सेशन में जिन दस एन.आर.आई. को ‘एन.आर.आई. रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वे सभी प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रयासरत् है। पुरस्कृत किये गये श्री ज्ञानेश्वर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानेश्वर आनन्द ग्रीस के राष्ट्रीय टेनिस कोच रहे हैं और वह यहाँ पटेल नगर, इन्दिरानगर में स्पोर्ट अकादमी स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंगापुर के रविराय द्वारा वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए ‘चिल्ड्रेन आॅफ मदर अर्थ’ नामक संस्था के माध्यम से वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
श्रीमती स्वाती सिंह ने बताया कि एन.आर.आई. रत्न से सम्मानित किये गये दस एन.आर.आई. में श्री ज्ञानेश्वर आनंद, ग्रीस, डा0 अंकित सरीन, यू0एस0ए0, डा0 तरूण पाण्डेय, यू0एस0ए0, डा0 संजय मेहरोत्रा, जापान, मधुलिका मोहन, चीन, श्रीमती दिव्या तुली, इग्लैण्ड, पं0 ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, यू0एस0ए0, डा0 संहिता अग्निहोत्री, यू0एस0ए0, श्री अरूण के0 श्रीवास्तव, यू0एस0ए0 तथा श्री रविराय, सिंगापुर शामिल है।