18.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एनआरआई के घर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत शिप्रा कृष्णा विस्टा अहिसाखंड-1 में एनआरआई श्री जयप्रकाश गुप्ता के यहाॅ कार, नकदी, जेवरात व सामान चोरी की घटना हुई थी जिसके संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर मु0अ0सं0 1660/16 धारा 381/406 भादवि बनाम नौकर व चालक का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । उल्लेखनीय है कि श्री जयप्रकाश गुप्ता लंदन में मल्टी नेशनल कम्पनी में निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं और वर्ष में एक बार घर आते हैं ।

दिनांक 23.10.16 को सायं थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा कनावनी पुलिया मन्दिर के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर एक इंडिगो कार, 82000 रूपये, 1750 इंग्लैण्ड पाउण्ड, पासपोर्ट, दो लैपटाॅप, एप्पल मोबाइल और एप्पल आईपैड, सोने चांदी व हीरे के 20 लाख रूपये के आभूषण व अन्य कीमती सामान बरामद हुए । अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नौकर पूरन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कमालपुर थाना बहजोई जिला सम्भल, हाल निवासी गली न0-8बी गणेश कालोनी चन्दौसी जिला सम्भल।
2-चालक मोनू पुत्र आन्नद स्वरुप सक्सैना निवासी गली न0-8बी गणेश कालोनी चन्दौसी जिला सम्भल।
बरामदगी
1-इंडिगो कार
2-82000 रुपये
3-1750 इंग्लैण्ड पाउण्ड (विदेशी करेंसी)
4-पासपोर्ट, दो लैपटाॅप, एप्पल मोबाईल और एप्पल आईपैड
5-सोने चांदी व हीरे के करीब 20 लाख रुपये के आभूषण व अन्य कीमती सामान

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More